गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम अब भी ठप
पटना़ : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम गुरुवार से शुरू नहीं हो सका. विभागीय सूत्रों के अनुसार सेतु के जीर्णोद्धार के लिए 15 जून से काम शुरू करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए जिला प्रशासन ने बीते माह में ही सेतु के पाया संख्या एक से बारह के […]
पटना़ : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम गुरुवार से शुरू नहीं हो सका. विभागीय सूत्रों के अनुसार सेतु के जीर्णोद्धार के लिए 15 जून से काम शुरू करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए जिला प्रशासन ने बीते माह में ही सेतु के पाया संख्या एक से बारह के बीच पश्चिमी लेन में वाहनों का परिचालन बंद करा दिया था. हाजीपुर साइड का यह भाग निर्माण कंपनी को सौंप दिया गया था.
सेतु पर इन पायों के बीच पूर्वी लेन से वन वे व्यवस्था कर वाहनों की आवाजाही करायी जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रथम चरण में सेतु के पाया संख्या एक से बारह के बीच पश्चिमी लेन में ऊपरी स्ट्रक्चर को काटने का काम किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक उपकरण साइट पर मंगवा लिया गया है. गंगा के जल स्तर पर रखी जा रही निगाह : पटना सिटी़ गायघाट स्थित पीपा पुल खोलने के लिए अब विभाग की ओर से गंगा के जल स्तर पर निगाह रखी जा रही है. जल स्तर में वृद्धि होने की स्थिति में पीपा पुल खोलने की रिपोर्ट विभाग को दी जायेगी.
इसके बाद पीपा पुल खोलने की प्रक्रिया आरंभ होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि टीम की ओर से अब गंगा के जल स्तर के आकलन का कार्य शुरू किया गया है.
हालांकि, गंगा का जल स्तर नहीं बढ़ा, तो दस से पंद्रह दिन और पीपा पुल की सुविधा लोगों को मिलेगी. जल स्तर बढ़ने पर विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद पीपा खोलने का काम आरंभ होगा. निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार की मानें, तो करार के मुताबिक पंद्रह जून से पीपा पुल खुलना था, लेकिन विभाग की ओर से अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में लगभग एक पखवारा तक पीपा पुल की सुविधा लोगों को दी जायेगी. इधर, गुरुवार को भी पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना आनेवाले वाहनों का दबाव सुबह में देखने को मिला. हालांकि, दोपहर के बाद वाहन सरपट आ रहे थे.