30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ट्रांसफॉर्मर जला विद्युत संकट गहराया

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोड बांटा गया पटना सिटी : विद्युत कार्यालय मीना बाजार में लगा दस एमवीए का सिटी फीडर का पावर ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की सुबह जल गया था. ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ ही उससे जुड़े दो दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, तीन घंटे की मशक्कत के बाद विभाग […]

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोड बांटा गया
पटना सिटी : विद्युत कार्यालय मीना बाजार में लगा दस एमवीए का सिटी फीडर का पावर ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की सुबह जल गया था. ट्रांसफॉर्मर जलने के साथ ही उससे जुड़े दो दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी. हालांकि, तीन घंटे की मशक्कत के बाद विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पश्चिम दरवाजा व महाराजगंज फीडर पर सिटी फीडर का लोड बांट कर दिया गया.
सहायक अभियंता प्रभात आनंद ने बताया कि दो दिनों के अंदर पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य करा दिया जायेगा. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था में बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने की स्थिति में लोड बढ़ने के कारण पश्चिम दरवाजा व महाराजगंज फीडर भी ट्रिप करने लगे हैं. कर्मियों की मानें, तो लोड बांटने के बाद रोस्टर के तहत बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. सहायक अभियंता ने बताया कि शुक्रवार को उक्त पावर ट्रांसफॉर्मर को खोलने का काम आरंभ करेगा. इसके बाद पावर ट्रांसफॉर्मर को बदला जायेगा. बिजली संकट की वजह से पानी की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है.
आंधी-पानी की वजह से त्रिपोलिया, गायघाट व एनएमसीएच से जुड़े बिस्कोमान और सुल्तानगंज फीडरों के साथ मीना बाजार सब स्टेशन के वेस्ट, पश्चिम दरवाजा व महाराजगंज फीडर ब्रेक डाउन होते रहे. इसके अलावा एक दर्जन से भी अधिक जगहों पर जंफर कटने, तार टूटने व पेड़ की टहनी के स्पर्श करने की वजह से फीडर ब्रेक डाउन होता रहा.
कुछ इसी तरह की स्थिति मंगल तालाब सब स्टेशन से जुड़े काली स्थान, झाऊगंज व खाजेकलां फीडरों की थी. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दिन भर बिजली की आवाजाही होती रही. ऐसे में बोरिंग पंप चालू नहीं हो पाये, जिससे लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें