आइजी-डीआइजी ने कोतवाली थाने का किया निरीक्षण

पटना : आइजी एनएच खान और डीआजी राजेश कुमार ने पटना कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने से सभी रजिस्टर, जीडी, हाजत, मालखान रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर समेत अन्य सभी दस्तावेज को चेक किया. इस दौरान कड़े दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पेडिंग केस को निपटाने तथा मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायत दी. निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 7:40 AM
पटना : आइजी एनएच खान और डीआजी राजेश कुमार ने पटना कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने से सभी रजिस्टर, जीडी, हाजत, मालखान रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर समेत अन्य सभी दस्तावेज को चेक किया. इस दौरान कड़े दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पेडिंग केस को निपटाने तथा मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायत दी.
निरीक्षण के दौरान उनके साथ पांच प्रशिक्षु आइपीएस भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रशिक्षु अफसरों ने निरीक्षण के गुर सीखें. आइजी ने सभी दस्तावेजों के रखरखाव की नसीहत दिये.आइजी का यह रुटीन निरीक्षण पहले से निर्धारित था. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आइजी और डीआइजी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. अफसरों के पहुंचने से पहले ही थाने में साफ-सफाई कर दी गयी थी. थाना परिसर में उगे घास, फाइलों पर जमीं धूल को झाड़ दिया गया था. पदस्थापित पुलिसकर्मी साफ-सुथरे वरदी में माथे पर सरकारी टोपी लगाये चुस्त दुरुस्त दिखे.

Next Article

Exit mobile version