ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्कॉट में लगी पुलिस टीम पटना लौटने के दौरान टॉल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे 6 जवानों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना इलाके के एनएच 57 पर यह हादसा गुरुवार देर रात को हुआ. दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 11:01 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्कॉट में लगी पुलिस टीम पटना लौटने के दौरान टॉल प्लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे 6 जवानों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना इलाके के एनएच 57 पर यह हादसा गुरुवार देर रात को हुआ. दुर्घटना में घायल जवानों को निर्मली में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बोले नीतीश कुमार- हम भड़काने पर नहीं, काम करने पर भरोसा करते हैं

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार में कार्यक्रम कर राजधानी एक्सप्रेस से पटना वापस लौट रहे थे. सीएम के लौटने के बाद स्कॉट टीम किशनगंज जिले से वापस पटना वापस हो रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही सुपौल जिले के पास एनएच 57 पर अचानक एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कॉट टीम कि गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी.

योगी के कार्यक्रम पर आंधी-पानी का कहर, गिर गया वाटरप्रूफ पंडाल, नीतीश कुमार ने कहा- खाली हाथ नहीं करें बिहार का दौरा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कटिहार पहुंचे थे, जहां बरारी विधानसभा से जिले के लिए उन्होंने कई सौगातें दी, जिसमे बरारी कुण्डी घाट पुल का शिलान्यास प्रमुख था. यही नहीं मुख्‍यमंत्री ने इंजनियरिंग भवन के साथ -साथ जिले को करीब ढाई सौ करोड़ की सौगातें दी गयी.

Next Article

Exit mobile version