आज से हर रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, कैसे पता करें क्या है ”आज का भाव”
पटना : अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आज से बिहार में शुरू हो गया. अब तेल कंपनियां दैनिक आधार पर मूल्य तय करेंगी. नये नियम के तहत सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के मूल्य तय किये जायेंगे, जो 24 घंटे के लिए होंगे. इससे पटना जिले के पेट्रोल […]
पटना : अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आज से बिहार में शुरू हो गया. अब तेल कंपनियां दैनिक आधार पर मूल्य तय करेंगी. नये नियम के तहत सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के मूल्य तय किये जायेंगे, जो 24 घंटे के लिए होंगे. इससे पटना जिले के पेट्रोल पंपों समेत राज्य के सभी पेट्रोल पंप अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में और विदेशी विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करेंगी. पेट्रोल और डीजल के मूल्य तय करने का इंडियन बीपीसीएल, एचपीसीएल, ऑयल कॉरपोरेशन आदि तेल कंपनियों का फॉर्मूला अलग-अलग होने से पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग शहरों और पेट्रोल पंपों पर अलग हो सकती हैं. आज शुक्रवार को पटना मेंपटना में आज पेट्रोल की कीमत 68.32 रुपये, डीजल की कीमत 57.99 रुपये
प्रतिदिन होनेवाले मूल्य परिवर्तन की कैसे लें जानकारी
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में प्रतिदिन होनेवाले परिवर्तन की जानकारी के लिए ग्राहक संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मूल्य का पता कर सकते हैं. इसके अलावा तेल कंपनियों का मोबाइल एप डाउनलोड करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा ग्राहक पेट्रोल और डीजल की रोजाना कीमतों की जानकारी एसएमएस के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के मोबाइल एप ‘Fuel@IOC’, बीपीसीएल के मोबाइल एप ‘BPCL FUEL FINDER’ और एचपीसीएल के मोबाइल एप ‘My HPCL’ के जरिये मूल्य परिवर्तन की जानकारी प्रतिदिन ली जा सकती है. इसके अलावा ग्राहक RSPDEALER CODE मोबाइल में टाइप कर मोबाइल नंबर 9224992249 पर भेज कर मूल्य परिवर्तन की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए सभी डीलरों को अपने पेट्रोल पंपों पर डीलर कोड की जानकारी लगाना अनिवार्य किया गया है.
रेट डिस्प्ले, एसएमएस और वेब पोर्टल से भी मिलेगी जानकारी
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रमुख पेट्रोल पंपों पर रेट डिसप्ले भी लगाये गये हैं. पटना में रेट डिसप्ले फुलवारीशरीफ के टीवी एसआर सर्विस, नाला रोड के राजेंद्र नगर सर्विस स्टेशन, आर ब्लॉक के गैसोलीन सर्विस लिमिटेड और बेली रोड स्थित ऑटो केयर सेंटर पर लगाया गया है. तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए पेट्रोल पंप के डीलरों को ट्रेनिंग भी दी गयी है. साथ ही जिन पेट्रोल पंपों पर स्वचालित मशीनें नहीं हैं, उन्हें एसएमएस, ई-मेल, मोबाइल एप और वेब पोर्टल के जरिये कीमतों में उतार-चढ़ाव की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर भी लगा कर पेट्रोल और डीजल के मूल्य में उतार-चढ़ाव की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है.