धनरूआ में सड़क पर उतरे किसान, रोका रास्ता

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के दर्जनों गांवों के किसानों ने शुक्रवार की दोपहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के पास पटना-गया राजमार्ग एक को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये . बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 7:11 AM
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के दर्जनों गांवों के किसानों ने शुक्रवार की दोपहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के पास पटना-गया राजमार्ग एक को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये . बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा कर जाम समाप्त कराया . दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मुस्तफापुर के उमेश शर्मा, नदपुरा के वेद प्रकाश, शशि भूषण सिंह, अलीपुर के ललन सिंह, गुलरिया बिगहा के छोटेलाल प्रसाद, भाईपुर के सुरेश यादव एवं सेवई के कन्हैया प्रसाद समेत अन्य किसानों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 के अप्रैल माह में पूर्व प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बृज गोपाल सिंह के निधन के बाद से अब तक आत्मा अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है. इससे यहां के किसानों को दो वर्षों से खरीफ व रबी की फसलों का बीज अनुदान नहीं मिल पाया है. इसके अलावा सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी भी योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है .किसानों का आरोप था कि जब भी खेती का मौसम शुरू होने को होता है बाजार में रासायनिक खाद व बीज की कीमतों में अचानक उछाल आ जाती है.
इस ओर स्थानीय पदाधिकारियों का ध्यान जब आकृष्ट कराया जाता है, पर उनके द्वारा भी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती .किसान इस बात से भी नाराज थे कि फसल की लागत के अनुपात में समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाता. अंत में किसानों ने आत्मा अध्यक्ष का चुनाव अविलंब कराये जाने एवं उसमें किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की. किसानों ने इससे संबंधित स्मारपत्र बीडीओ व फैक्स के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version