खुदा की बारगाह में बंदों ने झुकाये सिर

तीसरे जुमे पर राजधानी की मसजिदों और इबादतगाहों में उमड़े रोजेदार फुलवारीशरीफ :रमजान के महीने की हर नमाज अल्लाह को प्यारी है, लेकिन इस माह की जुमा नमाज की हर दुआ कबूल होती है. रमजान के जुमा नमाज में रो- रोकर रोजेदारों ने अपने गुनाहों की माफी अल्लाह से मांगी और दुआ की उनके और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 7:13 AM
तीसरे जुमे पर राजधानी की मसजिदों और इबादतगाहों में उमड़े रोजेदार
फुलवारीशरीफ :रमजान के महीने की हर नमाज अल्लाह को प्यारी है, लेकिन इस माह की जुमा नमाज की हर दुआ कबूल होती है. रमजान के जुमा नमाज में रो- रोकर रोजेदारों ने अपने गुनाहों की माफी अल्लाह से मांगी और दुआ की उनके और उनके सरपरस्तों को गुनाहों के रास्ते से न गुजरना पड़े.
रमजान माह के गुजरते हुए हर लम्हे में लोग इस माह की रहमतों से महरूम नहीं होना चाहते तभी तो राजधानी के आसपास की तमाम मसजिदों और इबादतगाहों में तीसरे जुमे की नमाज अदा करने रोजेदारों और नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान-उल-मुबारक के तीसरे जुमे की विशेष नमाज में इबादतगाहों में लोगों ने अल्लाह की इबादत कर खैरो बरकत की दुआ मांगी.
राजधानी के मुसलिम बहुल इलाकों पटना के सब्जीबाग, पीर दमड़िया, फकीरबाड़ा, सुल्तानगंज, राजाबाजार, समनपुरा, शेखपुरा ,हमीदपुर कुर्जी, बांस कोठी, संगम कॉलोनी, मैनपुरा, दुजरा,लाल कोठी दानापुर,सुल्तानपुर, सगुना मोड़, छोटी खगौल, बड़ी खगौल, जमालुद्दीन चक, दीघा, चितकोहरा, पहाड़पुर,अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ के प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजिबिया, काजी नगर कॉलोनी, बेऊर व भुसौला दानापुर समेत आसपास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाकों की मसजिदों में तीसरे जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version