‘एसी हॉल में किसान समागम एक नौटंकी है’
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि किसानों की जबरदस्त हकमारी के बाद नीतीश कुमार किसान समागम के बहाने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वातानुकूलित हाॅल में किसानों के साथ भोजन की नौटंकी पीड़ित किसानों के जले पर नमक छिड़कने के समान है. टाइगर ने कहा कि कृषि कैबिनेट और […]
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि किसानों की जबरदस्त हकमारी के बाद नीतीश कुमार किसान समागम के बहाने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. वातानुकूलित हाॅल में किसानों के साथ भोजन की नौटंकी पीड़ित किसानों के जले पर नमक छिड़कने के समान है. टाइगर ने कहा कि कृषि कैबिनेट और कृषि रोडमैप राज्य सरकार के एजेंडे से गायब है.
सात निश्चय में कृषि है ही नहीं. धान की खरीद में फिसड्डी रहने वाली राज्य सरकार ने जिन से धान की खरीद की उनमें से 20 हजार किसानों को धान की कीमत का भुगतान नहीं हुआ है. लगभग पौने दो अरब रुपये इस मद में बकाया पड़ा है. देश के किसानों के लिए शुरू हुई विविध बीमा योजना में राज्य सरकार राज्यांश नहीं दे रही है जिससे किसानों को बीमा के दावे का भुगतान नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार चाहे जितना पंगत लगाकर सामूहिक भोजन कर लें उनका किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है.