पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि मोदी फेस्ट में आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बूचड़खाना पर अपना नजरिया स्पष्ट करना चाहिए.
यूपी सरकार अवैध बूचड़खाना खाना बंद करने का दावा कर रही है और केंद्र सरकार ने 32 नये बूचड़खानों का लाइसेंस जारी किया है. साथ ही सब्सिडी भी लाइसेंस के साथ दे रही है. जदयू प्रवक्ता ने पूछा है कि क्या इन वैध बूचड़खाना में नारियल, गन्ना, कसैली या बाबा रामदेव की जरी-बूटी काटे जाते हैं. वैध हो या अवैध बूचड़खाना है तो बूचड़खाना ही है. बिहार में 1950 से ही पशु की हत्या बंद है.