दो हफ्ते बाद गांधी सेतु को तोड़ने का काम होगा शुरू
पटना : गांधी सेतु का ऊपरी स्ट्रक्चर तोड़ने का काम दो सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. एफकॉन्स कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी की तैयारी से इंजीनियर संतुष्ट हुए, तो ऊपरी स्ट्रक्चर तोड़ने की इजाजत मिल सकती है. कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियर के कल तक आने की संभावना है. इसके […]
पटना : गांधी सेतु का ऊपरी स्ट्रक्चर तोड़ने का काम दो सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. एफकॉन्स कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी की तैयारी से इंजीनियर संतुष्ट हुए, तो ऊपरी स्ट्रक्चर तोड़ने की इजाजत मिल सकती है. कंपनी के विशेषज्ञ इंजीनियर के कल तक आने की संभावना है. इसके बाद सेतु के नीचे सपोर्ट सहित अन्य काम उनकी देखरेख में होगा. इसमें कम-से-कम 10 से दिन लगेंगे.
अब 23 जुलाई को लिया जायेगा टीइटी
पटना : इंटर स्क्रूटनी और मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) की तिथि आगे बढ़ा दी है. अब यह परीक्षा 23 जुलाई को ली जायेगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जून तक इंटर की स्क्रूटनी का काम होना है. इसके तीन दिनों के बाद तीन से 13 जुलाई तक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी. इसके बाद 16 जुलाई को टीइटी लेने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले टीइटी के लिए 29 जून की तिथि तय की थी.