युवती के साथ की छेड़खानी
मनेर: थाना क्षेत्र के भवानी टोला गांव में रविवार की रात रास्ते से गुजर रही एक युवती के साथ गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. युवती के पिता ने जब इस घटना का विरोध किया तो युवकों के परिजनों ने उनकी जम कर पिटाई कर डाली. पीड़िता व उसके पिता मनेर थाना […]
मनेर: थाना क्षेत्र के भवानी टोला गांव में रविवार की रात रास्ते से गुजर रही एक युवती के साथ गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. युवती के पिता ने जब इस घटना का विरोध किया तो युवकों के परिजनों ने उनकी जम कर पिटाई कर डाली. पीड़िता व उसके पिता मनेर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार भवानी टोला गांव कि रहने वाली युवती रविवार की रात किसी कार्य से बाजार गयी थी.
वापस अपने घर लौट रही थी, इसी बीच गांव के ही अभय सिंह व अन्य युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की. वह किसी तरह जान बचा कर अपने घर पहुंची. और अपने पिता को आपबीती सुनायी. पिता ने अभय सिंह के घर पर पहुंच उसके घरवाले को चेतावनी दी. तो उसके परिजनों ने उनकी पिटाई कर डाली. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़िता व उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
विरोध करने पर मचाया उत्पात
इधर, थाना क्षेत्र के शेरपुर, चकिया टोला गांव में शनिवार को विद्यालय से वापस घर लौट रही एक छात्र के साथ गांव के ही दबंग तीन लंफगों ने छेड़खानी किया. वह किसी तरह उसके चंगुल से भाग घर वालों को अपनी आपबीती सुनायी. इस हरकत से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने एक लफंगे की पिटाई कर डाली. जहां लफंगे के परिवार वाले अपने बेटे की पिटाई की बात सुन कर आग बबूला हो छात्र के घर पर चढ़ कर घंटों उत्पात मचाया और रोड़ेबाजी करते हुए छात्र के भाइयों की पिटाई कर दी. वहीं छात्र के चाचा ने इस मामले की शिकायत मनेर थाने में की. जहां पुलिस मामला को सलटाने में जुटी रही.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़िता व उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.