मोबाइल व स्नैचिंग करने वाले गैंग का परदाफाश

पटना : पटना पुलिस ने मोबाइल व चेन स्नैचिंग करने वाले एक गिरोह का परदाफाश किया है. इस गिरोह के 11 सदस्यों को पकड़ लिया है और उनके पास से पांच बाइक व छीनी गयी मोबाइल व चेन बरामद किया गया है. पुलिस इन लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 7:47 AM
पटना : पटना पुलिस ने मोबाइल व चेन स्नैचिंग करने वाले एक गिरोह का परदाफाश किया है. इस गिरोह के 11 सदस्यों को पकड़ लिया है और उनके पास से पांच बाइक व छीनी गयी मोबाइल व चेन बरामद किया गया है. पुलिस इन लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने फिलहाल उनके नामों का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार इस गैंग को पुलिस ने रूपसपुर, राजीव नगर, दीघा, शास्त्रीनगर आदि इलाकों में छापेमारी कर पकड़ा है.
ये सभी पटना में सक्रिय बाइकर्स गैंग के सदस्य है और कई घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे. पकड़े गये युवकों में कई छात्र है और पैसे की चाह में मोबाइल व चेन स्नैचिंग के धंधे में उतर गये. इस गैंग के निशाने पर मूल रूप से बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियां रहती थी और पलक झपकते ही झपट्टा मार कर निकल जाते थे. इसके साथ ही पूछताछ में यह जानकारी भी दी है कि सुबह में इन लोगों को आसानी से टारगेट मिल जाता था. इसके अलावा अत्यधिक गरमी के कारण दोपहर में भी सन्नाटा का फायदा उठा कर घटना को
अंजाम देते थे.
चेन स्नैचरों के नाम
शिवम (रूपसपुर)
दानिश (फुलवारी)
रनिश कुमार (रूपसपुर )
रौशन कुमार (रूपसपुर)
अंकित (रूपसपुर)
विकास कुमार (रूपसपुर)
प्रिंयाशु राज (फुलवारीशरीफ)
शुभम सिंह (विजय नगर, रूपसपुर)
रवि कुमार (रूपसपुर)
कुणाल कुमार (रूपसपुर)
रमाकांत (हवाईअड्डा)

Next Article

Exit mobile version