सुशील मोदी ने सीएम से पूछा, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का क्या हुआ

पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कालेधन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने वाले मुख्यमंत्री अवैध संपत्ति का अंबार खड़ा करने वाले अपने मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा रहे हैं. मुख्यमंत्री बताएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 7:49 AM
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कालेधन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने वाले मुख्यमंत्री अवैध संपत्ति का अंबार खड़ा करने वाले अपने मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा रहे हैं.

मुख्यमंत्री बताएं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति का क्या हुआ. सरकार गिरने और कुर्सी जाने के डर से मुख्यमंत्री खुद कार्रवाई करने से बचते हुए चाहते हैं कि केंद्र कार्रवाई करें ताकि सांप भी मर जाये और लाठी भी नहीं टूटे. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी नाक के नीचे पिछले एक साल से 750 करोड़ के मॉल का अवैध निर्माण पर्यावरण अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर होता रहा मगर उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई. एमएलए को-ऑपरेटिव के बाइलॉज को ताख पर रखकर लालू प्रसाद ने करीब आधे दर्जन प्लॉट हथिया लिया. को-ऑपरेटिव को भंग कर एक से अधिक प्लॉट के आवंटियों के खिलाफ अब तक मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर सके हैं. मोदी ने कहा कि बिना जरूरत के तेजस्वी यादव के मॉल की मिट्टी को पटना जू में खपाया गया. इसके जरिये लाखों की आय अर्जित की गयी.

मामला उजागर होने के ढाई महीने बाद भी कार्रवाई करने में मुख्यमंत्री के हाथ-पांव क्यों कांप रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने औरंगाबाद में अपने नाम से खरीदी गयी करोड़ों की 45 डिसमिल जमीन को घोषणापत्र में छुपा लिया, मुख्यमंत्री ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

Next Article

Exit mobile version