मांझी व मोदी ने मुसलिमों को दी रमजान की बधाई
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रविवार को इफ्तार के दौरान मुसलिमों को रमजान की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस पाक त्योहार पर पूरे दिन रोजा रखने वाले मुसलमान पानी भी नहीं पीते यह अपने आप में बड़ी बात है. इस इफ्तार पार्टी […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रविवार को इफ्तार के दौरान मुसलिमों को रमजान की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस पाक त्योहार पर पूरे दिन रोजा रखने वाले मुसलमान पानी भी नहीं पीते यह अपने आप में बड़ी बात है. इस इफ्तार पार्टी का आयोजन हिन्दुस्तानी अवाम मोरचा (से) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फैज सिद्दिकी ने हिन्दुस्तानी अवाम मोरचा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के आवास पर किया. इसमें हम (से) प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, लोजपा महासचिव डॉ सत्यानन्द शर्मा, पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ आदि नेता शामिल हुए.
पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक रविन्द्र राय, नौशाद आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, प्रदेश प्रवक्ता मो मसुद रजा, बीएल वैश्यंत्री, अनामिका पासवान, विजय यादव, राम विलास प्रसाद, सुभाष सिंह चन्द्रवंशी आदि नेता शामिल हुये.