पानी संकट दूर करें,नहीं तो होगा चक्का जाम

आक्रोश मार्च निकाल कर फूंका पुतला पटना सिटी : ग्राम सभा मोहल्ला अभियान समिति की ओर से रविवार को पानी संकट दूर करने की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया और नून के चौराहा के समीप में सीएम का पुतला फूंका गया. आंदोलन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 9:48 AM
आक्रोश मार्च निकाल कर फूंका पुतला
पटना सिटी : ग्राम सभा मोहल्ला अभियान समिति की ओर से रविवार को पानी संकट दूर करने की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया और नून के चौराहा के समीप में सीएम का पुतला फूंका गया. आंदोलन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पानी की समस्या दूर नहीं हुई, तो चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. आक्रोशित लोगों का कहना था कि वार्ड संख्या 60 में दूषितव असमय पानी की आपूर्ति हो रही है, जबकि पवित्र रमजान महीना चल रहा है. यह अकेले वार्ड 60 की नहीं, बल्कि हर वार्ड की समस्या है.
आंदोलन में ग्रामसभा पटना साहिब के प्रभारी सलीम रजा, हिंदुस्तानी आवाम मोरचा प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश मालाकार, सपा की प्रदेश सचिव सीमा पांडे, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कुमार पंकज, अमरेश कुमार, धीरज सिंह, आकाश कुमार, मो शाहिन, लड्डन हबारी, मो असलम, बेबी तरन्नुम, अमरेश, मो जकीर, राजू रजक व अफतर खां समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version