10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मनेर

मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत सुल्तानुल मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के प्रांगण में रविवार की शाम सूफी महोत्सव का उद्घाटन करने पर्यटन मंत्री अनीता देवी मनेर पहुंचीं. सूफी महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने मनेर खानकाह पहुंच कर लोगों से […]

मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत सुल्तानुल मखदुम शेख कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के प्रांगण में रविवार की शाम सूफी महोत्सव का उद्घाटन करने पर्यटन मंत्री अनीता देवी मनेर पहुंचीं. सूफी महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने मनेर खानकाह पहुंच कर लोगों से मुलाकात की.
इसके बाद मनेर केफैटेरिया के नजदीक सूफी महोत्सव का पर्यटन मंत्री अनीता देवी व गद्दीनशी सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्ला फिरदौसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मनेर को पर्यटन स्थल रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मनेर सूफियों की नगरी है, जो हमेशा हिंदू-मुसलिम को एक सूत्र में बांध कर रखने कार्य करती है. राज्य सरकार मनेरशरीफ के विकास के लिए तत्पर है.
भाषा व धर्म के नाम पर आज लोग बंट रहे हैं, लेकिन सूफी धर्म व जात को बांटने का काम नहीं करता है. बिहार में खास कर मनेरशरीफजहां से सूफीवाद का प्रसार पूरे पूर्वोत्तर भारत में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्लाह फिरदौशी ने की.
इसके बाद हैदराबाद से आये प्रसिद्ध सूफी गायक आदिल हुसैन ने सूफियाना कलाम की शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सूफी गायन का लुत्फ पर्यटन मंत्री ने भी उठाया. छाप तिलक सब छिनी मोहे से नैना लाराइके…, हर दर्द की दवा है मोहम्मद के शहर में…आदि सुफियाना गीत पर लोग झूम उठे. वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक अालोक राज ने गजल व कलाकार हर्ष प्रकाश ने सूफियाना कलाम प्रस्तृत किया. वहीं, सूफी महोत्सव को लेकर मनेर दरगाह को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें