Advertisement
बारिश में ट्रेन पकड़ने में होगी दिक्कत
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन पर प्रतिदिन दो दर्जन एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव होने के साथ-साथ पांच से छह पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें आती-जाती हैं. इन ट्रेनों से 12 से 15 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है. अब मॉनसून की बारिश शुरू होनेवाली है और इस बारिश में यात्रियों को जंकशन से ट्रेन पकड़ने […]
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन पर प्रतिदिन दो दर्जन एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव होने के साथ-साथ पांच से छह पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें आती-जाती हैं. इन ट्रेनों से 12 से 15 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है. अब मॉनसून की बारिश शुरू होनेवाली है और इस बारिश में यात्रियों को जंकशन से ट्रेन पकड़ने में परेशानी होगी. इसकी वजह है कि जंकशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं पर शेड से ढका हुआ नहीं है. इस स्थिति में ट्रेन के कोच में चढ़ते और उतरते समय परेशानी होगी.
पाटलिपुत्र जंकशन का उद्घाटन दिसंबर 2015 में इ श्रेणी के स्टेशन के रूप में किया गया, लेकिन वर्ष 2016 में जंकशन को ए श्रेणी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि, ए श्रेणी के स्टेशन होने के बावजूद यात्री सुविधाओं का अभाव है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर शेड के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. स्थिति यह है कि तीनों प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन खड़ी होती है, तो ट्रेन के सिर्फ तीन-चार कोच ही शेड के नीचे आते हैं.
बाहरी हिस्से में ही जलजमाव की संभावना
प्लेटफॉर्म और जंकशन का प्रवेश द्वारा काफी ऊंचा है और पार्किंग एरिया नीचे. प्लेटफॉर्म से निकलने वाली पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे पार्किंग एरिया में हमेशा पानी का रिसाव होते रहता है. जिससे मॉनसून के दौरान पार्किंग व निकासी रास्ते पर जलजमाव होने की संभावना है. इस स्थिति में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में भी यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ेगी.
सुविधा मुहैया कराने को लेकर योजना तैयार
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि जंकशन पर यात्री सुविधा मुहैया कराने को लेकर योजना तैयार की गयी है और धीरे-धीरे पूरा करने की कवायद की जा रही है. शेड लगाने की योजना भी प्रस्तावित है, जिससे शीघ्र पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement