पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में एक-दो विषयों में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने बीएसइबी के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी है. उम्मीद है 22 जून को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम फिर से आयेगा. हालांकि, टॉपर्स को लेकर अब भी संशय बरकरार है.
बीएसइबी ने आठ लाख से ज्यादा छात्रों के फेल होने के बाद राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था कि एक विषय में फेल छात्रों को आठ अंक और दो विषयों में फेल छात्रों को चार-चार अंकों का ग्रेस मार्क्स दिया जाये. अब फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिये जाने के बाद नये सिरे से परिणाम घोषित किये जायेंगे. हालांकि, ग्रेस मार्क्स दिये जाने के बाद नये सिरे से परिणाम 20 जून को घोषित करने पर अब भी संशय बरकरार है. फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर मैट्रिक में सफल छात्रों की सफलता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोर्ड के सचिव ने प्रस्ताव तैयार कर 14 जून को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन का भेजा था, जिस पर राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है.