10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी थाने के चालक की हत्या

मसौढ़ी : स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष का एक निजी चालक मुरारी प्रसाद का शव उसके घर से पांच किलोमीटर दूर मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक पुरानी बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र था़ सूत्रों के मुताबिक रविवार की देर रात बदमाशों ने गला घोंट कर हत्या करने के बाद […]

मसौढ़ी : स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष का एक निजी चालक मुरारी प्रसाद का शव उसके घर से पांच किलोमीटर दूर मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक पुरानी बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र था़ सूत्रों के मुताबिक रविवार की देर रात बदमाशों ने गला घोंट कर हत्या करने के बाद चाकू से गोद कर शव को उसके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर नागस्थान गांव के पास फेंक दिया.
सोमवार की सुबह चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाना ले आयी. बाद में कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में मृतक के पिता कृष्णा प्रसाद ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद बीते एक वर्ष से मसौढ़ी थाने का वाहन चलाने का काम कर रहा था. मुरारी अधिकतर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की ही गाड़ी चलाता था. बीते रविवार की रात थानाध्यक्ष के साथ गश्त कर करीब दस बजे वापस थाना आने के बाद थानाध्यक्ष को खाना खाने को कह वह अपने घर पुरानी बाजार चला गया. खाना खाने के बाद मुरारी वापस थाना आ गया.
कुछ देर बाद एक बार फिर वह थानाध्यक्ष के साथ गश्त में चला गया और करीब तीन बजे भोर में वापस लौट कर थाने में आया. थानाध्यक्ष से इजाजत लेकर वह अपने घर चला गया. मृतक के पिता ने बताया कि वह घर आ अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिये बोला. पत्नी चाय बना ही रही थी कि इसी बीच किसी का फोन मुरारी के पास आया. उसने अपने पत्नी को कुछ देर में आने की बात कह घर से बाहर निकल गया. काफी देर होने के बाद जब वह नहीं आया तो पत्नी ने उसके मोबाइल फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लग पाया. सुबह उसके घर वालों को उसके मौत की खबर मिली.
आशंका : कहीं पुलिस मुखबिरी में तो नहीं की गयी है हत्या! : सोमवार की सुबह मृतक मुरारी के शव के पास जमा भीड़ के बीच हो रही चर्चाओं में हत्या के पीछे पुलिस मुखबिरी की बात सामने आ रही थी. लोगों के मुताबिक मृतक अधिकतर थानाध्यक्ष की ही गाड़ी चलाता था. हालांकि थानाध्यक्ष ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.उनका कहना था कि मुरारी शांत स्वभाव का था और उसे गाड़ी चलाने के अलावा पुलिस के और काम की समझ नहीं थी. उन्होंने कहा कि आजतक उसके द्वारा एक पाॅकेटमार को भी नहीं पकड़वाया गया है.
तीन माह पूर्व ही हुई थी शादी : मृतक मुरारी की शादी बीते 12 मार्च को नवादा के अम्बिकापुर की रानी के साथ हुई थी. थाने में अपने पति के शव से लिपट बिलाप कर रही पत्नी रानी व मां बेबी देवी को देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गयीं. मृतक मुरारी प्रसाद अपने चार भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था. इसके पिता कृष्णा प्रसाद शादी ब्याह में हलवाई का काम करते हैं. छोटा भाई भीम प्रसाद पिता के काम में हाथ बंटाता है. जबकि भाई सन्नी (16), गोलु (09), व एकमात्र बहन खुशी (06) घर पर ही रहती है.
मृतक अपने परिवार के साथ तीन वर्षों से रह रहे थे पुरानी बाजार में : मृतक के पिता कृष्णा प्रसाद की अपनी पुश्तैनी संपत्ति थाना से महज सौ कदम पूरब रजिस्ट्री ऑफिस के पास ही थी. बतौर कृष्णा ने बताया कि अपने पट्टिदारों से आजिज आ यहां की संपत्ति बेच पुरानी बाजार स्थित देवी मंदिर के पास जमीन लेकर एक छोटा सा मकान बना तीन वर्षों से यहीं रह रहे थे. मुरारी यही से थाना आता जाता था.
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग मान जांच में जुटी पुलिस : हत्या किसने और कैसे की, पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन हत्या क्यों की गयी, परिवार व पुलिस वाले भी इस संबंध में स्पष्ट कुछ नहीं बता रहे हैं. पिता की मानें तो उनका कहना था कि हमसे या हमारे परिवार के किसी भी सदस्य का किसी से दुश्मनी नहीं है. इधर, पुलिस इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला मान छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक का मोबाइल भी गायब है. उसके नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है. घटना से पूर्व मृतक की किन किन लोगों से बात हुई है, उसी आधार पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें