11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीर मंदिर भी फूलों से बनायेगा कंपोस्ट खाद

पहल. लगेगी बायोगैस मशीन पटना : महावीर मंदिर में चढ़ाये गये श्रद्धा के फूल अब बरबाद नहीं होंगे. उन्हें न कचरा में डाला जायेगा और न ही फूल-पत्तियों को यूं ही फेंका जायेगा. प्रभात खबर में फूलों के प्रबंधन को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद महावीर मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बजरंग […]

पहल. लगेगी बायोगैस मशीन
पटना : महावीर मंदिर में चढ़ाये गये श्रद्धा के फूल अब बरबाद नहीं होंगे. उन्हें न कचरा में डाला जायेगा और न ही फूल-पत्तियों को यूं ही फेंका जायेगा. प्रभात खबर में फूलों के प्रबंधन को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद महावीर मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बजरंग बली पर अर्पित किये गये फूलों से कंपोस्ट खाद बनाया जायेगा.
यहीं नहीं इसके साथ ही गैस भी बनेगी, जिससे मंदिर के लिए नैवेद्यम और खाना बनाया जायेगा या फिर उस गैस से बिजली का उपभोग भी किया जायेगा. महावीर मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इसके लिए कोयंबटूर की एक कंपनी से बात की है. वहां से कंपोस्टिंग बायोगैस मशीन लायी जायेगी. 3.5 लाख रुपये की लागत की यह मशीन बुद्ध मार्ग स्थित महावीर मंदिर के पाणिनी परिसर में लगेगी. इसी परिसर में मंदिर की ओर से लड्डू का भी निर्माण किया जाता है.
100 किलो कचरे से बनेगा 25 किलो कंपोस्ट : महावीर मंदिर के इस प्लांट में फूल-पत्तियों के साथ चावल, दाल आदि के कचरे से गैस और बिजली बनेगी. 100 किलो कचरे से 25 किलो तक कंपोस्ट खाद बनेगा. इस खाद का प्रयोग महावीर मंदिर प्रबंधन की ओर से संचालित हो रहे अस्पतालों और संस्थानों के बगीचे के पेड़-पौधे में हो सकेगा. एक सिलिंडर यानी 14.2 किलो गैस भी बनेगी. इसका प्रयोग मंदिर का खाना और प्रसाद बनाने में होगा. यदि गैस का प्रयोग नहीं हुआ, तो फिर 10 से 15 यूनिट बिजली प्रतिदिन निकल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें