जाम बस्टर का अभियान, पहले दिन उठायीं 10 गाड़ियां
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निरीक्षण के बाद सोमवार से जाम बस्टर दोबारा से राजधानी की सड़कों पर काम करने लगे हैं. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने कहा कि बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, राजा बाजार, सहदेव महतो मार्ग में जाम बस्टर काम करने लगा है. पहले दिन 10 से अधिक गाड़ियां देर शाम […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निरीक्षण के बाद सोमवार से जाम बस्टर दोबारा से राजधानी की सड़कों पर काम करने लगे हैं. ट्रैफिक एसपी पीके दास ने कहा कि बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, राजा बाजार, सहदेव महतो मार्ग में जाम बस्टर काम करने लगा है. पहले दिन 10 से अधिक गाड़ियां देर शाम तक उठायी गयी और जुर्माना वसूला गया.
उन्होंने कहा कि जाम बस्टर को दोबारा शुरू करने के लिए पूर्व के विभिन्न पथों में पार्किंग स्थल चिह्नित करने, पार्किंग व नो पार्किंग का बोर्ड लगाने का निर्देश आयुक्त की ओर से दिया गया था. उसके बाद कई स्थलों व पथों पर पार्किंग स्थल चिह्नित करते हुए बोर्ड लगा दिया गया है.