बेलगाम ट्रक ने फौजी व उसकी भतीजी को रौंदा

हादसा. फूटा गुस्सा, सड़क जाम पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोड़ के समीप एक बेलगाम ट्रक ने सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे फौजी की बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार भतीजी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि फौजी संतोष रजक व उनकी पत्नी गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:48 AM
हादसा. फूटा गुस्सा, सड़क जाम
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोड़ के समीप एक बेलगाम ट्रक ने सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे फौजी की बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार भतीजी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि फौजी संतोष रजक व उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उपचार के दौरान पीएमसीएच में फौजी की भी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
आक्रोशित भीड़ ने ट्रक का शीशा फोड़ा और चालक को पकड़ मारपीट करने लगे. हालांकि भीड़ को चकमा देकर ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गये.
लोगों का आक्रोश इस कदर फूटा की मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पडा. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क पर उतरे लोगों को खदेड़ा और आठ वर्षीय बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मृतक 28 वर्षीय संतोष रजक सीमा सुरक्षा बल में जम्मू में पोस्टेड थे. दस दिन पहले ही छुट्टी में यहां आये थे.
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी खेमनीचक निवासी बिरजू रजक उर्फ बुद्धन, पत्नी नीरू देवी व आठ वर्षीय बेटी खुशी, ममेरी बहन निशा व बहनोई जगनपुरा निवासी संतोष रजक बाइक से जहानाबाद से वापस घर लौट रहे थे. बिरजू व उसके दोस्त जितेंद्र ने बताया कि एक बाइक पर वो और पत्नी नीरू देवी सवार थी, तो दूसरी बाइक पर बहन निशा देवी, बहनोई संतोष व बिरजू की बेटी थे.
रास्ते में छोटी पहाड़ी के समीप बहनोई ने बाइक को पटना-मसौढ़ी रोड से निकाल एनएच पर लाया, तभी तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक से तीनों गिर पड़े, ट्रक का चक्का बहनोई संतोष व बेटी खुशी पर चढ़ गया. बेटी की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि बहन निशा व बहनोई संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version