श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पांच को रालोसपा में होंगे शामिल

पटना : जनअधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा करनेवाले पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पांच जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में शामिल होंगे. सोमवार को इसकी विधिवत घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में राजनीति की दो धारा बन गयी है. एनडीए व यूपीए. केंद्र में एनडीए की सरकार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:50 AM
पटना : जनअधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा करनेवाले पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पांच जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में शामिल होंगे. सोमवार को इसकी विधिवत घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में राजनीति की दो धारा बन गयी है.
एनडीए व यूपीए. केंद्र में एनडीए की सरकार है. छोटे दल जब तक बड़े दलों के साथ नहीं जाते तब तक उनका विस्तार नहीं होता. नीतीश भी एनडीए में शामिल नहीं होते तो वह मुख्यमंत्री नहीं बनते. जन अधिकार पार्टी (लो) छोड़ने का खुलासा करते हुए श्रीभगवान सिंह ने कहा कि पप्पू यादव संघर्षशील नेता हैं, पर पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. उनको सुझाव दिया गया था कि वह एनडीए या यूपीए में किसी धड़े में शामिल हो जाइये.
राजनीति करनेवाले सभी लोगों के मन में विधायक व मंत्री बनने का सपना है जिससे जनता की सेवा की जा सके. पर सांसद पप्पू यादव के मन में सीएम बनने की लालसा है. उन्होंने बताया कि उनको मालूम है कि किस खेत में कौन सब्जी हो सकती है. यही सोच कर रालोसपा में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने लव-कुश के बदौलत सीएम की कुर्सी हासिल की पर सत्ता में आने के बाद कुशवाहा समाज को हासिये पर कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उनके घर न्योता लेकर आये थे. पर वह पांच जुलाई को हजारों की संख्या में रवींद्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में रालोसपा के सदस्य हो जायेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव भी मौजूद थे.
कुशवाहा को सीएम बनाने के लिए समाज को करेंगे एकजुट : नागमणि
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा है कि वे कुशवाहा समाज को एकजुट करेंगे ताकि कोई कुशवाहा बिहार का मुख्यमंत्री बन सके. राज्य में तीसरी सबसे बड़ी ताकत कुशवाहा की है. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को उनका पार्टी की विलय एेसे दल में होगा जहां कुशवाहा नेतृत्व हो. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को अपना पत्ता खोलेंगे. नागमणि सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे.
नागमणि ने कहा कि उनकी पार्टी ने निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने बिना शर्त महागठबंधन को समर्थन किया. इसी के चलते सरकार बनी नहीं तो भाजपा की सरकार बनती. सरकार बनने के बाद महागठबंधन की ओर से कोई सम्मान नहीं मिला.
अब मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा बल्कि बनाऊंगा. आजतक इस समाज के कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई के कार्यक्रम के लिए कुशवाहा समाज के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद व विधायकों के अलावा सभी दलों के कुशवाहा नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. वे अपनी-अपनी पार्टी को छोड़ इसमें शामिल हों. इस मौके पर यूपी के पूर्व मंत्री राकेश मौर्य सहित पार्टी के प्रधान महासचिव मनोरंजन कुशवाहा, पंकज रंजन और संतोष रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version