इफ्तार में जुटे महागठबंधन के नेता

पटना : जदयू की ओर से सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. रोजेदारों के लिए लजीज व्यंजन परोसे गये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी की आगवानी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 7:55 AM
पटना : जदयू की ओर से सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. रोजेदारों के लिए लजीज व्यंजन परोसे गये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी की आगवानी की.
इफ्तार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हुए. इफ्तार में जदयू सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री राजीव रंजन सिंह, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, मंजू वर्मा, विधान पार्षद नीरज कुमार, रणवीर नंदन, जदयू नेता छोटू सिंह, युवा जदयू के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, अंजुम आरा समेत अन्य नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version