पटना : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर चर्चा चल रही है. इस बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के नेता भाग ले रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद रॉय के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लोजपा के नेता भी मौजूद बैठक में शामिल हुए हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आपसी गोलबंदी को लेकर चल रही बैठक में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में जनमत बनाने और माहौल तैयार करने पर चर्चा हो रही है.
वहीं दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन को लेकर चर्चा के लिए 21 जून को जदयू के वरिष्ठनेताओं की बैठक बुलायी है.