पटना : आयकर विभाग ने मंगलवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव केपरिवार से जुड़ी बेनामी संपत्तियों की सूची जारी कर दी है. आयकर विभाग ने लालू परिवारकेसदस्यों से 175 करोड़ की संपत्ति का पूरा ब्योरा देने को कहा है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने कुछ नहीं छुपाया है, हमें बुलाया जायेगा, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग द्वारा किसी तरह का केस किये जाने की खबर सेइनकारकरतेहुए कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत मीडिया में गलत खबरें चलायी जा रही हैं.
Humne kuch nahi chupaya hai, humein bulaya jaayega toh hum jawab dene ke liye taiyyar hain: Bihar deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/9XO2LrSSSE
— ANI (@ANI) June 20, 2017
Political vendetta ke aadhar par ye galat baatein chalaai ja rahi hain: Bihar deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/xIENbU5iHM
— ANI (@ANI) June 20, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी समन भेजा है. आयकर विभाग नेबेनामीसंपत्ति के मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और चंदा के साथ ही बेटे तेजस्वी यादव के 12 प्लॉटकोअटैच किया है. कुल संबद्ध संपत्ति का बाजार मूल्य 175 करोड़ रुपये के बराबर है, जबकि संलग्न संपत्ति का मूल्य 9.32 करोड़ रुपये की है.
लालू फैमिली के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, 175 करोड़ की संपत्ति अटैच, राबड़ी को समन