लालू की जुबान बंद कराने के लिए केंद्र सरकार कर रही कार्रवाई : गुलाम नबी आजाद
पटना : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाईको लेकर कांग्रेसके वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लालू यादव की […]
पटना : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाईको लेकर कांग्रेसके वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लालू यादव की जुबान बंद कराने के लिए केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, लालू यादव की जुबान कोई बंद नहीं करा सकता है.
राष्ट्रपति चुनावको लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन करना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद कट्टर भाजपाई हैं. कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पटना पहुंचे गुलाम नबी आजाद नेआगे कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार पर 22 जून को विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलाई गयी है. जिसकेइसको लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि विचारधारा और सिद्धांत की लड़ाई है. भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा अलग-अलग है. राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है. कोई व्यक्ति अच्छा हो सकता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम विचारधारा के साथ समझौता करे. आजाद ने कहा किरामनाथ कोविंद व्यक्ति अच्छे हो सकते हैं लेकिन वो जिस विचारधारा को मानते हैं क्या हम उस विचारधार वाले व्यक्ति को वोट देकर सर्वोच्च पद पर बैठा सकते हैं.
लालू परिवार के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 175 करोड़ की संपत्ति अटैच, राबड़ी को समन