बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र 28 जुलाई से होगा शुरू

पटना : बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरु होगा. प्रधान सचिव (कैबिनेट सचिवालय) ब्रजेश महरोत्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मानसून सत्र की 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 10:30 PM

पटना : बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरु होगा. प्रधान सचिव (कैबिनेट सचिवालय) ब्रजेश महरोत्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मानसून सत्र की 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पांच बैठकें होंगी.

कैबिनेट ने 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी. कुछ महत्वपूर्ण फैसलों में राज्य सरकार ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कर्मचारियों को केंद्र और राज्य सरकार के बीच हुए एक एमओयू के तहत 2017-18 में पेंशन के भुगतान के लिए 43 करोड़ रुपये को मंजूरी दी.

महरोत्रा ने कहा कि 2017-18 के लिए गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों को वेतन के भुगतान के लिए 54 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी, वहीं राज्य सरकार ने बिहार में 531 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के लिहाज से 150 करोड़ रुपये के कुल सालाना अनुदान में से 115 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की.

बिहार : हाइ व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का शिडयुल जल्द होगा जारी

Next Article

Exit mobile version