Advertisement
योग को भाजपा बना रही राजनीतिक अखाड़ा : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी योग को लेकर घिनौना खेल खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बताएं कि शराबबंदी का क्या मजहब होता है और योग का क्या मजहब होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आम लोगों के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी योग को लेकर घिनौना खेल खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बताएं कि शराबबंदी का क्या मजहब होता है और योग का क्या मजहब होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आम लोगों के हित में यह बात कर रहे हैं. दूसरी ओर सुशील मोदी बस पार्टी हित में सोच रहे हैं. सिंह ने कहा कि योग जैसी खूबसूरत क्रिया को भी भाजपा के नेता राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं. योग शारीरिक स्वच्छता और मानसिक स्वच्छता का प्रतीक है.
लेकिन, भाजपा की जैसी आदत रही है कि हर खूबसूरत चीज को नष्ट करने की तो योग को भी उन्होंने राजनैतिक मुद्दा बना लिया है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शराबबंदी के यदि पक्षधर हैं तो उन्हें पूरे देश में शराबबंदी लागू करनी चाहिए. पूरे देश में न सही, भाजपा शासित राज्यों में तत्काल शराबबंद करानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है. यदि इसके पूर्व प्रधानमंत्री देश में शराबबंदी को लागू करते हैं, तो नीतीश कुमार के साथ पूरा जदयू भी उनके साथ 21 जून को होनेवाले योग दिवस में शामिल होता. लेकिन, वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि भाजपा योग पर राजनीति कर रही है.
जिस राज्य में मुंगेर योग विद्यालय जैसी अंतराष्ट्रीय संस्थान हो और जहां विदेशों से योग सीखने लोग आते हैं, वहां सुशील मोदी आरोप लगा रहे हैं कि बिहार योग में शामिल नहीं होता. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी बिहार के लोग दिखावे के लिए एक दिन योग नहीं करते बल्कि रोज करते हैं. सिंह ने कहा कि योग को एक पार्टी से जोड़ने का घृणित काम हो रहा है, इसलिए इस योग पर अंगुलिया उठ रही है.
स्वार्थ के लिए भाजपा बिहार को कर रही बदनाम : युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.
उनके राज में बिहार की कायापलट हुई है और दुनियाभर में बिहार का नाम हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए भाजपा व एनडीए के नेता बिहार को बदनाम करते हैं. केंद्र संचालित एनसीआरबी के आंकड़े गवाह हैं कि अपराध में बिहार का देशभर में 22वां स्थान है व भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा अपराध होते हैं.
फिर भी बिहार को बदनाम करने वाले नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आते
व जहां ज्यादा अपराध हो रहे हैं, उनके बारे में कुछ नहीं कहते. जदयू नेता ने कहा कि लखीसराय में बलात्कार करके ट्रेन से फेंक देने की घटना घिनौनी है. उसके दोषियों को पकड़ लिया जायेगा.
उस दिशा में कानून सम्मत काम हो रहा है. बेवजह बयानबाजी से जांच या कार्रवाई को प्रभावित नहीं करनी चाहिए. ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि अपराध हर कहीं होता है. बिहार की घनी आबादी के बावजूद राज्य सरकार व पुलिस-प्रशासन की चौकसी और सख्ती से न केवल अपराध की दर कम है, बल्कि, उसके दोषियों के पकड़े जाने की दर बेहतर है. किसी मामले में दोषी पाये गये लोगों को यहां बचाया नहीं जाता. पुलिस-प्रशासन कानून के अनुसार अपना काम करने को स्वतंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement