24 जुलाई को पूरा हो रहा प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल

कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा अलग : आजाद पटना : राज्यसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव विचारधारा काे लेकर है. कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा अलग है. राष्ट्रपति पद के भाजपा प्रत्याशी को समर्थन करने का मतलब है कि भाजपा की विचारधारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 9:51 AM
कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा अलग : आजाद
पटना : राज्यसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव विचारधारा काे लेकर है. कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा अलग है. राष्ट्रपति पद के भाजपा प्रत्याशी को समर्थन करने का मतलब है कि भाजपा की विचारधारा का समर्थन करना जो संभव नहीं है.
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दावत-ए-इफ्तार में पटना पहुंचे आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद भाजपा के सांसद रहे. उनके व्यक्तित्व को लेकर कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा िक भाजपा ने जब हमसे संपर्क िकया था तो उनके पास कोई नाम नहीं था. अब जब नाम सामने आया है तो 22 जून की बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेता मिल कर इस पर निर्णय लेंगे.
प्रदेश के दर्जन भर भाजपा विधायक बनेंगे प्रस्तावक
प्रदेश भाजपा के दर्जन भर विधायक रामनाथ कोविंद के प्रस्तावक बनेंगे. ये सभी दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी प्रस्तावक हैं. इनमें प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, संजय सरावगी, व्यासदेव, अनिल सिंह, जीवेश कुमार, राजीव दांगी, अजय सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, अवधेश सिंह व सुभाष सिंह शामिल हैं.
जदयू आज खोलेगा पत्ता, बैठक के बाद फैसला
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के मुद्दे पर जदयू बुधवार को अपना पत्ता खोलेगा. जदयू की अहम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे. दिन भर की बैठक के बाद यह साफ हो जायेगा कि जदयू रामनाथ कोविंद को समर्थान देगा या विपक्षी नेताओं के साथ उसके वोट पड़ेंगे. वैसे एनडीए के लिए यह राहत भरी बात है कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर नीतीश कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है.
मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भी दिल्ली में रामनाथ कोविंद की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि काेविंद ने राजभवन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दिया. लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव में जदयू के समर्थन पर इतना भर कहा कि पार्टी की बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा.
बिहार में महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 22 जून को दिल्ली में हो रही विपक्षी नेताओं की बैठक में ही अपना पत्ता खोलेगा.

Next Article

Exit mobile version