राष्ट्रपति चुनाव : 23 को नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
केशरी नाथ को फिर मिला बिहार का प्रभार 23 को नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल के पद से रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोविंद […]
केशरी नाथ को फिर मिला बिहार का प्रभार
23 को नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल के पद से रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोविंद का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. दरअसल, भाजपा ने सोमवार को रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार नियुक्त किया था. कोविंद राष्ट्रपति चुनाव के लिए 23 जून को 11 बजे परचा भरेंगे.
इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई बड़े मंत्री मौजूद होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है. इधर, इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए मुकाबला होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ भाजपा का कहना है कि कोविंद को शिमला के प्रेसिडेंट हाउस में नहीं मिली थी एंट्री, अब हैं उम्मीदवार : इस बारे में सभी दलों से चर्चा की गयी और दलित समाज से आनेवाले एक व्यक्ति का सभी दलों को समर्थन करना चाहिए. इसके बावजूद कांग्रेस, वाम मोरचा, तृणमूल के कोविंद के नाम पर राजी होने की संभावना बेहद कम है.