पटना : राजधानी से सटे नौबतपुर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. दिन-दहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना दानापुर इलाके के जानीपुर थाना क्षेत्र के ठेलवा गांव के आस-पास हुई है. मृतक का नाम धीरज […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. दिन-दहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना दानापुर इलाके के जानीपुर थाना क्षेत्र के ठेलवा गांव के आस-पास हुई है. मृतक का नाम धीरज कुमार बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने धीरज ठाकुर को अस्पताल में ले जाकर भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दानापुर के नौबतपुर इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ठेकेदार के परिजनों से पूछताछ कर रही है. ठेकेदार धीरज कुमार नौबतपुर के टेंगरैला इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं. राजधानी से सटे इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर पटना ग्रामीण इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
सदर अस्पताल में ड्यूटी पूरी होने पर डॉक्टर ने नहीं किया इलाज, मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो