14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव : महागंठबंधन में फूट, नीतीश ने दिया कोविंद को समर्थन, विपक्ष की बैठक में भाग नहीं लेगा जदयू

पटना : राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी रणनीति को लेकर गुरुवार को दिल्ली में होनेवाली विपक्ष की बैठक से एक दिन पहले ही जदयू द्वारा एनडीए के उम्मीदवाररामनाथ कोविंद को समर्थन का ऐलान कर दिया गया है. जदयू की ओर से इस मामले पर बुधवार काे संपन्न हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी […]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी रणनीति को लेकर गुरुवार को दिल्ली में होनेवाली विपक्ष की बैठक से एक दिन पहले ही जदयू द्वारा एनडीए के उम्मीदवाररामनाथ कोविंद को समर्थन का ऐलान कर दिया गया है. जदयू की ओर से इस मामले पर बुधवार काे संपन्न हुई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी नेकहाकि हमने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है, क्योंकि बिहार में बतौर राज्यपाल उनका कार्यकाल शांतिपूर्ण एवं रहा है. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में विपक्षी दलों की होनेवाली की बैठक में जदयू शामिल नहीं होगा. जदयू के इस फैसले से विपक्षी एकता को झटका लगा है.

राजदके विधायक भाईवीरेंद्रनेजदयूद्वारारामनाथ कोविंद को समर्थन देने केनिर्णय परतीखी प्रतिक्रियादेते हुए कहा कि नीतीश कुमारने महागठबंधन को अंगूठा दिखाया है. वहीं, राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि विपक्ष की बैठक में जो फैसला लिया जायेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश ने अपने विधायकों से क्या कहा है यह उन्हें नहीं पता.उधर, राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो जदयू के निर्णय से साफ है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में महागंठबंधन के दो अहम किरदार नीतीश और लालू दो अलग-अलग छोर पर दिख रहे हैं.

मालूमहो कि भाजपा ने जिस दिन एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान किया, उसी दिन बिहार केसीएमनीतीश कुमारसह जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कोविंद की उम्मीदवारी के ऐलान पर खुशी जताते हुए कहा था कि बिहार का गवर्नर अगर राष्ट्रपति बने तो यह गर्व की बात है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर बुधवार को नीतीश कुमार ने पटना में जदयू विधायकों की बैठक बुलायी थी, जिसमें कोविंद को समर्थन देने का ऐलान कियागया.

ये भी पढ़ें…24 जुलाई को पूरा हो रहा प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें