पटना का अविनाश स्टेट टॉपर

सीबीएसइ 12वीं के सोमवार को घोषित परिणाम में 82.10 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछली बार से दो प्रतिशत अधिक हैं. लड़कियों ने 87.98 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को इस साल भी पीछे छोड़ दिया. लड़कों का पास प्रतिशत 77.78 है. चेन्नई का प्रदर्शन सभी जोन में बेहतर रहा और इस क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

सीबीएसइ 12वीं के सोमवार को घोषित परिणाम में 82.10 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछली बार से दो प्रतिशत अधिक हैं. लड़कियों ने 87.98 पास प्रतिशत के साथ लड़कों को इस साल भी पीछे छोड़ दिया. लड़कों का पास प्रतिशत 77.78 है. चेन्नई का प्रदर्शन सभी जोन में बेहतर रहा और इस क्षेत्र में 91.83 प्रतिशत छात्र पास हुए. इस साल 12वीं के अंक का आइआइटी, एनआइटी प्रवेश परीक्षा देनेवाले छात्रों के लिए काफी महत्व है, क्योंकि इस बार से 12वीं के अंक को जेइइ में अहमियत दी जायेगी.

इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 20 पर्सेटाइल का स्कोर 391 होगा, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 389, अनुसूचित जाति के लिए 350 और अनुसूचित जनजाति के लिए 338 होगा.

पटना: सीबीएसइ 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. पटना जोन में 69.69 फीसदी लड़कों के मुकाबले 82.45 लड़कियां सफल रहीं. सेंट माइकल स्कूल के अविनाश मोहक ने 98.4 फीसदी अंक हासिल कर साइंस के साथ ही बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. साइंस में इसी स्कूल की ऐश्वर्या कृष्णा 97.8 अंकों के साथ दूसरे और 97 फीसदी अंकों के साथ श्रेयसी तीसरे स्थान पर रही, जबकि नोट्रेडम एकेडमी की अंजलि व स्तुति खोसला 96.4 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स में टॉपर रहीं. कॉमर्स में किशनगंज के बाल मंदिर का अरिहंत जैन 96.8 फीसदी अंक के साथ टॉपर रहा. पटना में कॉमर्स टॉपर सेंट माइकल का शिवम जायसवाल रहा. उसे 95.8 फीसदी अंक मिले हैं.

सीबीएसइ के क्षेत्रीय निदेशक, पटना एसयू सोरते ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट आया है.बिहार-झारखंड के कुल 429 स्कूलों में 72677 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 4362 उपस्थित नहीं हुए. वहीं, कुल 63860 (लड़के 41882 व लड़कियां 21978) नियमित परीक्षार्थियों में से 48044 (77.12 फीसदी, लड़के 29706 व लड़कियां 18338) ने सफलता हासिल की.

उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम है, इसलिए सीबीएसइ द्वारा टॉपर की लिस्ट नहीं जारी की जाती है. लेकिन, दो-तीन दिनों में सबसे ज्यादा नंबर लानेवाले विद्यार्थी की सूची जारी की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक हफ्ते के अंदर सभी स्कूलों को रिजल्ट की हार्ड कॉपी भेज दी जायेगी. फिलहाल सभी स्कूलों को इ मेल के जरिये रिजल्ट व मार्क्स भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version