उधर, सेकेंड टॉपर भाव्या ने भी इस बात की पुष्टि की कि वेरिफिकेशन के लिए उन्हें भी बुलाया गया था. भाव्या की इच्छा है कि वह इंजीनियर बने. वहीं, थर्ड टॉपर हर्षिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि और अधिक नंबर मिलेंगे, लेकिन जो नंबर उन्हें मिले हैं, उससे वह संतुष्ट है.
लालू ने बिहार टॉपर घोटाला मामले में बीजेपी पर बोला हमला
ज्ञात हो कि इस बार 17,23,911 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें से सिर्फ 8,63,950 विद्यार्थी ही पास हुए. इस बार छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं की तुलना में बेहतर रहा.
ये हैं टॉप-10 विद्यार्थी
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458