रिजल्ट के एक दिन पहले फिजिकल वेरिफिकेशन को पहुंचे जिला टॉपर
पटना : मैट्रिक रिजल्ट स्टेट टॉप-10 का इंटरव्यू होने के बाद जिला टॉपर्स का भी इंटरव्यू लिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बुधवार को हर जिले के टॉपर को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. समिति सूत्रों की मानें तो 38 जिले के कुल 40 टॉपर को बुधवार को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए […]
पटना : मैट्रिक रिजल्ट स्टेट टॉप-10 का इंटरव्यू होने के बाद जिला टॉपर्स का भी इंटरव्यू लिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बुधवार को हर जिले के टॉपर को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था.
समिति सूत्रों की मानें तो 38 जिले के कुल 40 टॉपर को बुधवार को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. एक्सपर्ट की टीम ने सारे टाॅपर से विषय वार जानकारी ली और उनकी हैंड राइटिंग का मिलान भी करवाया. इसी बीच समिति को जानकारी मिली है कि टॉपर की सूची में एक वित्त रहित स्कूल का छात्र भी शामिल है. यह स्कूल मधेपुरा का है. समिति की ओर से इस स्कूल की जांच की जा रही है. संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में पूछताछ की गयी है.