एनडीए प्रत्याशी को नीतीश के समर्थन पर बरसे रघुवंश प्रसाद, महागठबंधन के नेताओं ने कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं

पटना : एनडीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को महागठबंधन में शामिल जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा समर्थन देने के फैसले के बाद महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजग) का गुस्सा सातवें आसमान पर है.राजद के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कहा कि सबसे पहले नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 12:49 PM
पटना : एनडीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को महागठबंधन में शामिल जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा समर्थन देने के फैसले के बाद महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजग) का गुस्सा सातवें आसमान पर है.राजद के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कहा कि सबसे पहले नीतीश कुमार ने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिल कर धर्मनिरपेक्ष दलों के संयुक्त फैसले से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार उतारने की बात कही थी. वहीं दूसरी ओर वह एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की बात कहते हैं. वह बदल गये हैं.उन्होंने जदयू पर विपक्षी एकता में फूट डालने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जदयू अलग निर्णय लेकर विपक्षी एकता को कमजोर करने की कोशिश करता है, जिससे लोगों में गलत संदेश जाता है.’
वहीं, राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में दरार की बात खारिज की है. उन्होंने कहा है कि एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समर्थन दिये जाने के बावजूद राज्य सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. साथ ही जोर देकर कहा कि महागठबंधन कायम रहेगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के शिक्षामंत्री ने भी कहा है कि नीतीश कुमार द्वारा एनडीए प्रत्याशी को समर्थन दिये जाने से महागठबंधन को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में हो रही धर्मनिरपेक्ष दलों की बैठक के बाद शाम को स्पष्ट हो पायेगा कि विपक्ष का रुख क्या है?

Next Article

Exit mobile version