12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में जू में 101 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, एक को खुला रहेगा हार्डिंग पार्क

संजय गांधी जैविक(पटना जू) , इको पार्क समेत अन्य पार्कों में नये साल को लेकर तैयारियां जाेरों पर हैं.

संवाददाता,पटना संजय गांधी जैविक(पटना जू) , इको पार्क समेत अन्य पार्कों में नये साल को लेकर तैयारियां जाेरों पर हैं. नये साल पर बिहार संग्रहालय, जेपी गंगापथ, सभ्यता द्वार, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, तारामंडल में भी लोगों की भीड़ होगी. इको पार्क में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. साथ 206 अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगायी है. पटना जू में 101, पार्क रेज 1 और 2 के तहत आने वाले मुख्य पार्क शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में 50, नवीन सिन्हा पार्क में 30 और पुनाईचक पार्क में 25 अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगायी है. अन्य पार्कों में भी अतिरिक्त 150 लोगों की ड्यूटी लगायी गयी है. एक जनवरी को इको पार्क में तीन अतिरिक्त टिकट काउंटर रहेंगे : वहीं, एक जनवरी को तीन अतिरिक्त टिकट काउंटर खुलेंगे. इस तरह एक जनवरी को कुल छह काउंटर होंगे. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत 50 रुपये और 25 रुपये होंगे. 30,000 लोगों के आने की संभावना है. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. बोटिंग बंद रहेगी. नये साल पर खुला रहेगा हार्डिंग पार्क : आम दिनों में बुधवार को वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क ( हार्डिंग पार्क) बंद रहता है. इस बार नया साल बुधवार को हैं. लेकिन बुधवार को नये साल के मद्देनजर पार्क खुला रहेगा. जू में जल उद्यान और स्मॉल कैट एनक्लोजर आकर्षण जू में एडवांस बुकिंग के साथ अतिरिक्त काउंटर और ड्यूटी को लेकर भी तैयारी जारी है. जू प्रशासन ने बताया कि गेट नंबर एक के पास एक जनवरी को छह और गेट नंबर दो के पास चार अतिरिक्त काउंटर बनाये जायेंगे. सिर्फ उस दिन के लिए वयस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये का टिकट होगा. आपातकाल के लिए जू के अंदर एंबुलेंस और जिला चिकित्सा पदाधिकारी तैनात रहेंगे़ स बार जल उद्यान और स्मॉल कैट एनक्लोजर आकर्षण के केंद्र होंगे.पटना जू में इस दिन नौका परिचालन बंद रहेगा. वहीं, झील के पास जू कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि कोई हादसा न हो. बैटरी चालित वाहन भी बंद रहेंगे, लेकिन इमरजेंसी में उसका उपयोग किया जायेगा. जेपी गंगापथ लोगों का पसंदीदा स्पॉट पिछले दो सालों में पार्क,जू के अलावा लोगों का सबसे पसंदीदा स्पॉट अब जेपी गंगापथ भी है. यहां पर शाम के समय में एक अलग माहौल होता है. छोटे- छोटे कई सारे स्टॉल और फूड ट्रक आपको मिलते हैं, जहां अपने पसंद का खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए भी यहां मनोरंजन के साधन हैं. गाड़ी पार्क करने की भी सुविधा है. नये साल पर इस जगह पर लोगों का रुझान सबसे ज्यादा है, क्योंकि यहां कोई टिकट और समय सीमा निर्धारित नहीं है. इस दिन सुरक्षा का ध्याना रखते हुए डायल 112 के अलावा भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. बिहार संग्रहालय में टिकट की दर रहेगी सामान्य बिहार संग्रहालय में नये साल को लेकर चार अतिरिक्त काउंटर होंगे. भीड़ के नियंत्रित करने के लिए 30 अतिरिक्त गार्ड की ड्यूटी लगायी गयी. वहीं, संग्रहालय में मौजूद अधिकारियों से लेकर 100 स्टाफ हर कोई इस दिन अपना विशेष योगदान देंगे. इस दिन टिकट की दर में कोई बदलाव नहीं होता है. वयस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये है. वहीं, स्कूल के ग्रुप में आने वाले बच्चे अगर स्कूल का लेटर अपने साथ लाते हैं, तो उन्हें 25 रुपये की टिकट दिया जाता है. सुबह पांच बजे खुलेगा महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार पटना. नववर्ष 2025 के आगमन पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार खुल जायेगा. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगी. इस मौके के लिए महावीर मंदिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जायेगा. नैवेद्यम को तिरुपति के 70 से अधिक कारीगर मिल कर बनायेंगे. अयोध्या से छह पुजारी इस आयोजन के लिए विशेष रूप से आ रहे हैं. जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इस्कॉन मंदिर में एक लाख लोगों में बंटेगा महाप्रसाद पटना. नये साल के मौके पर बुद्धमार्ग स्थित इस्कान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अहले सुबह 4:30 बजे खोल दिया जायेगा. वहीं रात नौ बजे तक श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर सकेंगे. इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जायेगा. एक जनवरी को सुबह साढ़े चार बजे पूजन आरती होने के बाद भक्त भगवान का दर्शन करेंगे. वहीं दोपहर एक बजे से चार बजे मंदिर का कपाट बंद रहेगा. लगभग एक लाख लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें