नौकरी के लिए करें प्रयास जरूर मिलेगी सफलता

पटना : प्रभात खबर की ज्योतिष काउंसेलिंग में गुरुवार को पूरे प्रदेश से पाठकों के दर्जनों सवाल आये. जिनका आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने जवाब दिया. प्रश्न : सरकारी नौकरी के लिए जेनरल कंपीटिशन की तैयारी करें या मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनायें. कौशल किशोर झा, दरभंगा उत्तर : आपके कुंभ लग्न की कुंडली कह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:23 AM
पटना : प्रभात खबर की ज्योतिष काउंसेलिंग में गुरुवार को पूरे प्रदेश से पाठकों के दर्जनों सवाल आये. जिनका आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने जवाब दिया.
प्रश्न : सरकारी नौकरी के लिए जेनरल कंपीटिशन की तैयारी करें या मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनायें. कौशल किशोर झा, दरभंगा
उत्तर : आपके कुंभ लग्न की कुंडली कह रही है कि नौकरी के लिए प्रयास करें सफलता जरूर मिलेगी.
प्रश्न : मेरे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का क्या हल है? सिद्धेश कुमार, बेगूसराय
उत्तर : आपकी कन्या लग्न की कुंडली और कर्क राशि इस समय मानसिक परेशानी को दर्शा रही है. अक्तूबर तक ख्याल रखें और मानसिक परेशानी को त्याग दें तो दिक्कत नहीं होगी.
प्रश्न : मेरे बेटे कृष का भविष्य कैसा है? उपेंद्र कुमार, मधुबनी
उत्तर : बच्चे का भविष्य उज्जवल है. ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
प्रश्न : मेरा बेहतर समय कब आयेगा, आजकल बहुत परेशान चल रहा हूं? अजीत कुमार, वैशाली
उत्तर : वृश्चिक लग्न की कुंडली अभी विपरीत स्थितियां दिखा रही हैं जो जल्द ही सुधर जायेगी.
पीरो से शिव कुमार, गया से विनित कुमार, हिलसा से राकेश कुमार, बखरी से संजीव कुमार, लालगंज से सुजीत आदि ने भी अपने सवालों के जवाब आचार्य से प्राप्त किये.

Next Article

Exit mobile version