आइजीआइएमएस में एमएससी नर्सिंग की अब हो सकेगी पढ़ाई

गुड न्यूज. बिहार स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किया एनओसी पटना : अब प्रदेश में ही युवतियां बीएससी नर्सिंग के बाद एमएससी नर्सिंग कोर्स कर सकती हैं. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में एमएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने को बिहार स्वास्थ्य निदेशालय ने एनओसी जारी कर दी है. अब अस्पताल प्रशासन नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआइ) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:23 AM
गुड न्यूज. बिहार स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किया एनओसी
पटना : अब प्रदेश में ही युवतियां बीएससी नर्सिंग के बाद एमएससी नर्सिंग कोर्स कर सकती हैं. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में एमएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने को बिहार स्वास्थ्य निदेशालय ने एनओसी जारी कर दी है. अब अस्पताल प्रशासन नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआइ) से निरीक्षण के लिए आवेदन करेगा, इस आवेदन के बाद एनसीआइ का निरीक्षण हो. वहां से मंजूरी मिलने के बाद आइजीआइएमएस में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. यह दो साल का कोर्स होगा. फिलहाल प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई नहीं हो रही है.
20 सीटों पर सुपरस्पेशलिटी की पढ़ाई : चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि 20 सीटों पर एमएससी नर्सिंग में पढ़ाई के लिए एनसीआइ को आवेदन भेजा जायेगा. सभी 20 सीटों पर एमएससी में सुपर स्पेशलिटी की पढ़ाई होगी. डॉ मंडल ने बताया कि दो माह के अंदर एनसीआइ के सदस्य आइजीआइएमएस में निरीक्षण करने आ सकते हैं. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक पढ़ाई शुरू हो जायेगी. वर्तमान में 36 जीएनएम और 46 सीटों पर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की जाती है. वहीं अगर यहां एमएससी सुपरस्पेशलिटी की पढ़ाई शुरू होती है, तो आइजीआइएमएस प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो जायेगा, जहां इसकी पढ़ाई होगी.
पटना. इन दिनों मधुमेह की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. इसका असर आंखों पर भी पड़ रहा है, नतीजन लोग अंधेपन का शिकार हो रहे हैं. यह कहना है नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह का.
दरअसल आइएमए, एआइओएस, एक्वायन बिहार, न्यू पटना क्लब, वीआरएस बिहार की ओर 24 व 25 जून को मधुमेह पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डॉ सुनील सिंह ने बताया कि कदमकुआं स्थित अंधा स्कूल परिसर में सेमिनार क आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह और सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता करेंगे. इसमें 125 नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे.
वहीं, डॉ नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि दूसरे दिन 25 जून को सुबह सात बजे से न्यू पटना क्लब से इनकम टैक्स चौराहा तक मधुमेह जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जागरूकता रैली को मंत्री मदनमोहन झा और ममता मेहरोत्रा झंडी दिखाखेंगे. न्यू पटना क्लब में डायबिटिक और रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version