दुकानदार की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
पटना : पीरबहोर थाने के मखनियां कुआं के बाबु टोला रोड में गिफ्ट समानों के दुकानदार बबलू (32) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है और बबलू के रिश्ते के चाचा लालबाबू व अन्य परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस टीम ने […]
पटना : पीरबहोर थाने के मखनियां कुआं के बाबु टोला रोड में गिफ्ट समानों के दुकानदार बबलू (32) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है और बबलू के रिश्ते के चाचा लालबाबू व अन्य परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस टीम ने लालबाबू समेत छह लोगों को अपनी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बबलू के शरीर पर फिलहाल कोई कटा-फटा निशान नहीं मिला है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
चाचा के घर मिला शव : दुकानदार बबलू का घर व दुकान एक ही में है और उसके बगल में चाचा लालबाबू का घर भी है. शाम में स्कूटी लगाने काे लेकर विवाद हुआ और फिर कुछ देर बाद वह गायब था, जबकि उसका दुकान खुला था. बबलू व लालबाबू के परिवार में पहले से भी विवाद था. वह जब दस बजे रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन सड़क पर आये तो पता देखा कि दुकान खुला था और वह गायब था. उसके मोबाइल पर भी फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद वे लोग शक के आधार पर लालबाबू के घर में घुस गये और खोजा तो शव वहां मिल गया.
इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर पुलिस को खबर कर दी. पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है.