20 से अधिक डॉक्टर रात में ड्यूटी से मिले गायब
पटना़ : जिले के अस्पतालों में लेट नाइट ड्यूटी से गायब रहनेवाले 20 से अधिक डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत मिली है. इसके बाद इन डॉक्टरों का नाम गुप्त रखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है, ताकि शिकायत की पुष्टि हो सके और नियमानुसार उन पर कार्रवाई हो सके. मरीजों से […]
पटना़ : जिले के अस्पतालों में लेट नाइट ड्यूटी से गायब रहनेवाले 20 से अधिक डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत मिली है. इसके बाद इन डॉक्टरों का नाम गुप्त रखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है, ताकि शिकायत की पुष्टि हो सके और नियमानुसार उन पर कार्रवाई हो सके. मरीजों से मिली शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा दिये गये सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रकिया भी तेज कर दी गयी है.
रात में होता है अधिक हंगामा : सरकारी अस्पतालों में रात में अधिक हंगामा होता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी अस्पतालों में डॉक्टर अपनी पोस्टिंग करा लेते हैं, लेकिन रात में वह ड्यूटी से गायब हो जाते हैं.
रात में ड्यूटी पर डॉक्टरों के नहीं रहने से जब मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, तो डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने पर हंगामा करते हैं.
15 दिनों में आयेगी रिपोर्ट, फिर होगी कार्रवाई
जिन डॉक्टरों के बारे में शिकायत मिली है उसकी जांच रिपोर्ट 15 दिनों में जिलाधिकारी कार्यालय को सौंप दी जायेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनायी गयी है.