निमग : स्थायी समिति सदस्यों को लेकर अब तक संशय बरकरार

पटना : नगर निगम स्थायी समिति यानी निगम कैबिनेट में सात पार्षदों का चयन किया जाना है. मेयर सीता साहू को स्थायी समिति के सदस्यों का चयन करना है, लेकिन अब तक पार्षदों का चुनाव नहीं किया गया है. हालांकि, मेयर व डिप्टी मेयर ने किन-किन पार्षदों को स्थायी समिति में शामिल करना है इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:25 AM
पटना : नगर निगम स्थायी समिति यानी निगम कैबिनेट में सात पार्षदों का चयन किया जाना है. मेयर सीता साहू को स्थायी समिति के सदस्यों का चयन करना है, लेकिन अब तक पार्षदों का चुनाव नहीं किया गया है. हालांकि, मेयर व डिप्टी मेयर ने किन-किन पार्षदों को स्थायी समिति में शामिल करना है इसको लेकर सूची तैयार की है. लेकिन अब तक इस पर सहमति नहीं बन पायी है.
दो-तीन दिनों में नाम पर लगेगी मुहर : सीता साहू को 38 वोट मिले और वह मेयर पद पर निर्वाचित हुईं. इन्हीं 38 पार्षदों में से सात नाम का चयन किया जाना है. हालांकि, तीन-चार महिलाएं व चार-पांच पुरुष पार्षदों की मजबूत दावेदारी है. महिला पार्षदों में वार्ड 32 की पिंकी यादव, वार्ड 14 की पार्षद श्वेता राय, वार्ड 43 की पार्षद प्रमीला देवी, वार्ड दो की पार्षद मधु चौरसिया और पूर्व मेयर की पत्नी महजवीं के साथ-साथ पुरुष पार्षद जीत कुमार, कुमार संजीत और मनोज जायसवाल का नाम चल रहा है. डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू कहते हैं कि मेयर ने सूची तैयार कर रही है. लेकिन, अब तक अंतिम सूची तैयार नहीं हुई है.
सरकार गठित होते ही कर्मियों का ट्रांसफर
पटना. नयी नगर सरकार के गठन होते ही निगम मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों तक बड़े स्तर पर कर्मचारियों का तबादला किया गया है. निगम मुख्यालय की स्थापना, प्लानिंग, निगरानी व विधि शाखाओं में एक-एक कर्मचारी पिछले 10 से 15 वर्षों से कार्यरत थे. इन कर्मियों को चिह्नित कर चारों अंचल कार्यालयों में भेजा गया है और अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को मुख्यालय बुलाया गया है. नगर आयुक्त ने तबादले की अधिसूचना जारी करते हुए निर्देश दिया है कि 24 घंटे में योगदान सुनिश्चित कर लें.

Next Article

Exit mobile version