पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2017 केरिजल्ट जारी कर दिये गये हैं. पटना के हर्ष अग्रवाल नीट की परीक्षा में बिहार के टॉपर बने हैं. हर्ष अग्रवालने ऑल इंडिया रैंक में 16वां स्थान हासिल किया है. उनके घर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस रिजल्ट को जारी किया है. पंजाब के नवदीप को ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता दूसरा और एमपी के ही मनीष मूलचंदानी तीसरे स्थान पर रहे. ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न एम्स इंट्रेंस एग्जाम में हर्ष अग्रवाल को पूरे देश में पाचवां रैंक हासिल हुआ था.
नीट 2017 का अायोजन पिछले सात मई को आयोजित किया गया था. इसे देश में 1921 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है.