राष्ट्रपति चुनाव : नीतीश पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- हार-जीत अपनी जगह, लड़ाई आइडियोलॉजी से

पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन दलों के बीच लकीर साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिये गये बयान के बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रासद यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आइडियोलॉजी से है. हार-जीत अपनी जगह है. उनकी पार्टीआरजेडी की लड़ाई बीजेपी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 9:32 PM

पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन दलों के बीच लकीर साफ दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिये गये बयान के बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रासद यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आइडियोलॉजी से है. हार-जीत अपनी जगह है. उनकी पार्टीआरजेडी की लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है. किसी भी तरह से बीजेपी और आरएसएस को समर्थन नहीं दे सकते.

ये भी पढ़ें… मीरा कुमार को हराने के लिए विपक्ष ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : नीतीश कुमार

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर आयोजित इफ्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की बेटी का चयन हारने के लिए किया गया है. रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है. इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हार जीत तो होती रहती है. मालूम हो कि राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन में राष्ट्रपति चुनाव में जदयू एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के पक्ष में तो कांग्रेस वआरजेडी मीरी कुमार को वोट करने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version