Advertisement
नो इंट्री में घुसे ट्रक, रोकने पर भागने का प्रयास
एक दर्जन ट्रक सीज पटना : समय से पूर्व और नो इंट्री में बेली रोड में करीब एक दर्जन ट्रक प्रवेश कर गये. इसी दौरान पुनाइचक पोस्ट पर राेकने का प्रयास किया, तो कुछ ने भागने का प्रयास किया और ऐसी हरकत की कि वह पुलिस पर गाड़ी ही चढ़ा देगा. इसके बाद पुलिस टीम […]
एक दर्जन ट्रक सीज
पटना : समय से पूर्व और नो इंट्री में बेली रोड में करीब एक दर्जन ट्रक प्रवेश कर गये. इसी दौरान पुनाइचक पोस्ट पर राेकने का प्रयास किया, तो कुछ ने भागने का प्रयास किया और ऐसी हरकत की कि वह पुलिस पर गाड़ी ही चढ़ा देगा. इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत ही सभी को रुकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद एक दर्जन ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं.
इसके कारण कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी रहा. ये ट्रक सगुना मोड़ से बेली रोड के अंदर प्रवेश कर गये थे. यह घटना शुक्रवार की रात की है. बताया जाता है कि बेली रोड में दस बजे से ट्रकों के आवागमन पर नो इंट्री है. साथ ही वैसे ही ट्रक दस बजे के बाद बेली रोड में आ सकते हैं, जिन्हें पटना शहर में आना है. अगर उन्हें दूसरे जिला में जाना है, तो फिर सगुना मोड़ से खगौल होते हुए फुलवारी से अनिसाबाद होते हुए न्यू बाइपास से जाने की इजाजत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement