Advertisement
अक्तूबर, 2019 तक खुले में शौच से मुक्त होंगे 4354 वार्ड
अब तक पटना जिले के 623 वार्डों में पूरा किया गया है ओडीएफ का लक्ष्य पटना : पटना जिले की सभी ग्रामीण पंचायत व नगर निकाय के वार्डों को दो अक्तूबर, 2019 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) का लक्ष्य तय किया गया है. इस लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 322 में से […]
अब तक पटना जिले के 623 वार्डों में पूरा किया गया है ओडीएफ का लक्ष्य
पटना : पटना जिले की सभी ग्रामीण पंचायत व नगर निकाय के वार्डों को दो अक्तूबर, 2019 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) का लक्ष्य तय किया गया है. इस लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 322 में से 27 पंचायत, जबकि 4354 में से 623 वार्ड खुले में शौच से मुक्त करा लिये गये हैं.
काम की धीमी रफ्तार को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं. डीएम ने कहा कि जिस प्रखंड या नगर निकाय में लक्ष्य हासिल करने में लापरवाही बरती जायेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. खासकर बिक्रम, धनरुआ, घोसवरी जैसे प्रखंडों में काम की धीमी रफ्तार पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी गयी है.
डीएम ने बताया कि शौचालय के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए जीविका की दीदियों को लगाया गया है. ये दीदियां ब्लॉक स्तर पर काम कर रही हैं. इसके लिए हर ब्लॉक की पांच पंचायतों को चिह्नित कर फेजवाइज अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा कर लिया जाये.
विधायक व मुखिया भी करेंगे जागरूक : पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए विधायक, वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि व मुखिया से भी सहयोग लिया जायेगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. एक जुलाई से अभियान को तेज किया जायेगा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.
हर ब्लॉक में पांच पंचायत चिह्नित
प्रखंड कुल वार्ड आेडीएफ
मोकामा 181 115
मनेर 247 51
बिहटा 350 16
पालीगंज 351 22
बाढ़ 185 29
बख्तियारपुर 213 33
खुसरूपुर 98 30
पटना सदर 101 17
नौबतपुर 247 35
दानापुर 181 20
अथमलगोला 103 42
दुल्हिन बाजार 175 12
पंडारक 214 42
संपतचक 107 27
बेलछी 87 19
बिक्रम 215 13
धनरूआ 280 10
मसौढ़ी 264 10
घोसवरी 99 10
पुनपुन 183 13
फुलवारीशरीफ 201 27
पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अभियान चल रहा है. इसके लिए लक्ष्य का निर्धारण भी किया गया है. तय समय से पहले लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. इसकी समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है.
– अजय कुमार, प्रभारी डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement