राष्ट्रपति चुनाव : महागठबंधन का आतंरिक कलह अब सतह पर, राजद के आरोपों का जदयू देगा करारा जवाब
पटना : राष्ट्रपति चुनाव में महागठबंधन के इतर एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने के बाद जदयू ने शनिवार को कहा कि रामनाथ कोविंद को और भी कई दलों का समर्थन मिलेगा. जदयू को उम्मीद है कि चुनाव आने तक कोविंद के पक्ष में और भी दल खड़े होंगे. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा […]
जदयू ने यह भी तय किया है कि वह राजद के किसी भी आरोपों का करारा जवाब देगा. पार्टी राजद के छुटभैये नेता के बयानों को तवज्जो नहीं देगी. लेकिन, यदि कोई गंभीर बातें सामने आयी तो वह चुप भी नहीं बैठेगी. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर पलटवार करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जदयू इन दोनों नेताओं के बयानों को नोटिस नहीं लेता है. इनके बयानों से साफ लगता है कि ये दोनों नेता ही महागठबंधन के खिलाफ हैं. ये बयान देने में महागठबंधन धर्म का पालन भी नहीं करते हैं. जिस महागठबंधन की सरकार चल रही है, उसी के घटक दलों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पहले भी इन नेताओं पर लगाम लगाने का मांग की थी, लेकिन रह-रह ये दोनों नेता इस तरह का अनर्गल बयान देते रहते हैं.
हार देख हताशा में लालू प्रसाद करवा रहे नीतीश पर कटाक्ष : मंगल
सोनिया गांधी की चरण वंदना करने वाले लालू के हर कदमों का समर्थन करना कांग्रेस की राजनीतिक मजबूरी है. कांग्रेस और राजद ने मिलकर बिहार के दलितों को अपमानित करने की सुनियोजित योजना बनायी है. पांडेय ने कहा कि राजद-कांग्रेस की ओछी बयानबाजी बताती है कि महागठबंधन में आंतरिक कलह सतह पर आ गया है. लालू स्वयं न बोल कर अपने पुत्र और अन्य लोगों से जदयू और नीतीश को गाली दिलवा और सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार को अपमानित कर रहे हैं.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बड़े तीसमार खां नहीं है जो यह तय नहीं कर सकते कि कौन मुख्यमंत्री होगा और कौन प्रधानमंत्री बनेगा. इनको मान लिया गया यहीं बहुत है नहीं तो इस बार इनकी राजनीति खत्म ही थी. उन्होंने बात यही समाप्त नहीं की. आगे कहा कि यह लगता है कि उन्होंने आरएसएस से समझौता कर लिया है.
पटना. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी ने कहा कि हमलोग महागठबंधन में हैं. आलाकमान जो तय करेगा वह सर्वमान्य है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. महागठबंधन में उन्हें रहना है या नहीं यह निर्णय लेना उनका काम है. उन्हें तय करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत की बात कही थी. किसी भी चुनाव में कोई हार के लिए नहीं जीत के लि ए उतरता है. राष्ट्रपति पद के चुनाव में मीरा कुमार को कांग्रेस की अगुवायी में विपक्ष का समर्थन प्राप्त है.