राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू-नीतीश के बीच मतभेद बिहार के लिए ठीक नहीं : शत्रु
पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में सियासी घमसान मचा हुआ है. इस बीच सिने अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच के मतभेद को पाटने की कोशिश की है. शत्रु ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार और लालू […]
पटना : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन में सियासी घमसान मचा हुआ है. इस बीच सिने अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच के मतभेद को पाटने की कोशिश की है. शत्रु ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच जो मतभेद पैदा हुआ है, वह स्वस्थ लोकतंत्र और बिहार के लिए सही संकेत नहीं है.
Though it is their internal matter, our friends – late and great Jai Prakash Narayan’s products, topmost leaders of the opposition and…1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 25, 2017
भाजपा सांसद ने कहा कि भले ही यह उनसे संबंधित मामला नहीं है, लेकिन वह कहना चाहते हैं कि हमारे दोस्त और जेपी के अनुयायी, विपक्ष के सर्वोच्च नेता और यहां तक कि हमारे बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू और राजद राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर अलग-अलग तरीकों से या अलग होकर दलित कार्ड खेल रही हैं. राजनीतिक जानकार शत्रु के इस ट्वीट को महागठबंधन में आयी हालिया खटास को मिटाने की कोशिश मानते हैं.
…also the ruling party of our own Bihar – @NitishKumar & @laluprasadrjd – going different ways in the name of Presidential elections – 2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 25, 2017
शत्रु ने आगे लिखा है कि वह बिहार के लोगों के हित में, मैं आशा करता हूं, प्रार्थना करता हूं कि दरार नहीं, कोई दीवार नहीं, इस समय दो दोस्तों और सहयोगियों के बीच मतभेद नहीं है. शत्रु का ट्वीट उस वक्त आया है, जब महागठबंधन को लेकर अन्य पार्टियों के नेता अलग तरह के कयास लगा रहे हैं.
…or for that matter seemingly playing different Dalit cards, is certainly not a healthy sign for a healthy democracy or for Bihar…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 25, 2017
यह भी पढ़ें- कहीं भाजपा के लिए ढाल का काम तो नहीं करते शत्रुघ्न सिन्हा, जानें पूरी बात