पटना : भोजपुरी के प्रसिद्ध लोक गायक अजीत अकेला का सोमवार को पटना में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक अजीत अकेला एक जुलाई को मॉरीशस में आयोजित होने वाले भोजपुरी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. अजीत अकेला को बिहार सरकार की ओर से मॉरीशस भेजा जा रहा था. परिजनों के मुताबिक सोमवार को ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया. अजीत अकेला के निधन की खबर से भोजपुरी जगत के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. अजीत अकेला काफी मिलनसार और भोजपुरी गानों के जाने-माने गायक कलाकार थे. उन्होंने अनुराधा पौडवाल और रविंद्र जैन के साथ मिलकर पांच हजार से अधिक गाने गाये हैं.
अजीत अकेला को भोजपुरी के पारंपरिक गायन में एक अच्छा मुकाम हासिल हो गया था. उन्होंने इसके लिए लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत की थी. अजीत अकेला श्रोताओं के दिल पर राज करते थे. उनके चाहने वाले उनसे पूर्वी, झूमर, चैता और निर्गुण सुनकर काफी आनंद उठाते थे. अजीत ने अपने चाहने वालों के लिए सभी रसों से भरे गीतों के कई एलबम बाजार में उतारे थे. उन्होंने अपने पांच हजार गीतों में भोजपुरी, मगही और मैथिली गीतों को भी शामिल किया था. अजीत अकेला का प्रसिद्ध एलबम करब छठ के बरतिया आज भी लोग चाव से सुनते हैं. देश-विदेश में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके अजीत अकेला को प्रभात खबर डॉट कॉम की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि.
यह भी पढ़ें-
भोजपुरी संगीत का महाकुंभ गड़हा महोत्सव कल से